Contributors

Showing posts with label Sadness. Show all posts
Showing posts with label Sadness. Show all posts

Saturday, 23 June 2018

मैं, तुम या हम??

मैं, तुम या हम??

बेवजह ही जुदा हुए हम,
न जाना क्या-क्या सहेंगे हम?
हर वक़्त रहता है अब यही ख़्याल,
यूँ अधूरे कब तक रहेंगे हम?

हर पल-हर दम,
बस यही एक गम।
आखिर क्यूँ हुआ मेरी जिंदगी से
मेरा वो अजीज़ शख़्स गुम?

पलकें हैं भारी, आँख हुई नम
उठते क्यूँ नहीं अब तेरी ओर ये कदम!
रूठ-सी गयी है हर खुशियाँ मेरी
हर लम्हा कर रहा कोई नया सितम।

आवाज़ दे रहा तुम्हें,
साथ बिताया हुआ हर वो पल।
काश तुम एक बार सुन लो
इससे पहले कि खामोश हो जाये हम...

#तरु

Monday, 3 July 2017

शिकायत!!

या रब! इस दर्द की कोई दवा कर,
इस ग़म से मुझे अब रिहा कर।
एक आख़िरी आसरा तू है,
मेरा आख़िरी सहारा तू है।

चाहे तो मैंने खुशियों के पल थे,
फिर मुझे क्यों रुसवाई मिली?
सबको अपना अपना जहाँ तूने दिया,
एक अकेले मुझे ही क्यों तन्हाई मिली?

क्या प्यार का एहसास भी गुनाह है,
क्यों जमाने के साथ तू भी मेरा दुश्मन बन बैठा है?
मेरी बेचैनी, मेरी बेताबी, मेरे हर्फ़, मेरे अश्क़,
क्यों तू मुझसे आँखें फेर के बैठा है?

मेरा वजूद उससे है, मेरी ज़िन्दगी उससे है,
मेरा सुकून उससे है, मेरी तबाही उससे है।
एक उसके खातिर मैं सबसे लड़ रहा हूँ,
अंदर ही अंदर, घुट घुट के आज मर रहा हूँ।

कर दे रहम मुझ पर भी तू अब,
दे दे मुझे मेरे एहसासों का अंजाम अब।
कर दे मेरा इश्क़ पूरा, मेरी चाहत पूरी,
या खत्म कर मेरी ज़िन्दगानी अब।

इबादत की तेरी, ताउम्र अकीदत की,
एक नज़र इस टूटे दिल पर डाल तो सही।
सिर्फ अपना प्यार ही मांगा है तुझसे,
वर्ना जीतेजी यह ख्वाहिश जो न पूरी,
तो ये तुझसे मेरी शिकायत ही सही।

#तरु